IFFI Goa 2024: इंडियन पैनरोमा में Rador Pakhi पर बोली मां बेटी की जोड़ी | Assamese Cinema

  • 4:22
  • प्रकाशित: नवम्बर 27, 2024

IFFI Goa 2024: Assamese फ़िल्म रौद्रो पाखी (Rador Pakhi) गोवा फ़िल्म महोत्सव के पैनरोमा में दिखायी गई, ये फ़िल्म एक अपाहिज लड़की की कहानी कहती है, ख़ास बात ये है की इस फ़िल्म को एक परिवार ने मिलके बनाया है, जिसमें बेटी ने मुख्य किरदार निभाया है वहीं माँ ने फ़िल्म का निर्देशन किया है और पिता हैं फ़िल्म के निर्माता। इस फ़िल्म को दर्शकों और फ़िल्म के जानकारों से काफ़ी तारीफ़ मिली है