Air Pollution: कुदरत का बेशकीमती तोहफा ज़िंदगी, जो टिकी है साफ और स्वच्छ हवा पर। भारत में हवा की शुद्धता का खयाल रखा गया तो नतीजे में 2022 में कणीय प्रदूषण (Perticulate Pollution) में 19.3% कमी दर्ज हुई। इस गिरावट से भारतीयों की जिंदगी में एक साल का इजाफा हो गया है। यह बात सामने आई है शिकागो यूनिवर्सिटी में एनर्जी पॉलिसी इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट में।