कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में नई चुनौती उन लोगों को लेकर है, जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं है लेकिन उनके टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं. इस सवाल के जवाब में ICMR
वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रमन आर गंगाखेड़कर ने बताया कि 80 फीसदी लोग Asymptomatic होते हैं. हमारा एक ही डर उनके डिटेक्शन को लेकर है. कांटेक्ट ट्रेसिंग के अलावा बचाव और कोई और जरिया नहीं है. जिनको पॉजिटिव है और उन्होंने कांटेक्ट बनाया तभी Asymptomatic का पता चल पाएगा. नहीं तो मुश्किल है. परिमल कुमार ने की उनसे खास बातचीत