ICC Women's World Cup Breaking News: Australia को रौंदकर Team India पहुंची World Cup 2025 Final में

  • 3:56
  • प्रकाशित: अक्टूबर 31, 2025

ICC Women's World Cup Breaking News: ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने रचा इतिहास! डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से धूल चटाकर भारत ने फाइनल में धमाकेदार एंट्री कर ली है। यह वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज है! क्या हुआ मैच में? * ऑस्ट्रेलिया ने लिचफील्ड की सेंचुरी और पेरी-गार्डनर की फिफ्टी के दम पर 339 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। * जवाब में उतरी टीम इंडिया ने हरमनप्रीत की 89 रनों की तूफानी पारी और जेमिमा रोड्रिग्स की अविस्मरणीय नाबाद 127 रनों की पारी के दम पर 49वें ओवर में ही मैच जीत लिया। * अब 2 नवंबर को फाइनल में भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा। देखिए इस ऐतिहासिक जीत के बाद फैंस का जश्न और ग्राउंड से एक्सक्लूसिव विजुअल्स! वीडियो को लाइक करें और कमेंट में टीम इंडिया को फाइनल के लिए शुभकामनाएं दें! 

संबंधित वीडियो