बिहार के मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक़, घटना तब हुई जब दो पार्टियों के काफिले आमने-सामने आए और विवाद बढ़ गया। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा है कि पार्टी की टीम मौके पर पहुंच गई है। इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है और जांच जारी है।