दिग्गज बॉक्सरों को हराकर गोल्ड जीतने पर मुझमें आया अलग आत्मविश्वास : निखत जरीन

हर चैंपियन के संघर्ष और सफलता की कई कहानियां होती हैं. निखत नई वर्ल्ड चैंपियन हैं और इसके साथ उनकी कई कहानियां हैं. निखत ने कहा कि मैंने इस साल की शुरुआत गोल्ड जीतकर की थी. मैंने काफी अच्छे बॉक्सर्स को हराकर गोल्ड जीता. इससे मुझमें अलग ही कान्फिडेंस उभरकर आया.

संबंधित वीडियो