ICC World Test Championship: बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत की करारी हार हुई है, भारत ये टेस्ट मैच 184 रनों से हार गया है, भारत के लिए दूसरी पारी में यशस्वी जैसवाल ने 84, ऋषभ पंत- 30 रन बनाए, वहीं अब ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की राह अब बेहद मुश्किल हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार को कप्तान रोहित शर्मा ने ‘मानसिक रूप से परेशान करने वाली’ बताया, उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी टीम इस मैच में संघर्ष करने का जज्बा दिखाने में विफल रही.