हैदराबाद के आखिरी नवाब मुकर्रम का तुर्की में निधन; भारत में होंगे सुपुर्द -ए-खाक
प्रकाशित: जनवरी 17, 2023 02:13 PM IST | अवधि: 6:28
Share
हैदराबाद के आठवें और आखिरी निजाम मुकर्रम जाह शाह का इंतकाल हो गया. चौदह जनवरी को तुर्की के इस्तांबुल में 89 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली. आज उनका पार्थिव शरीर भारत के हैदराबाद लाया जाएगा. उनको हैदराबाद में दफनाया जाएगा.