देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन अब चलने को तैयार है. ये ट्रेन गुवाहाटी से कोलकाता (हावड़ा) के बीच चलेगी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने हरी झंडी दिखाएंगे. ट्रेन में 16 कोच हैं: 11 AC-3, 4 AC-2 और 1 AC फर्स्ट. कुल 823 यात्रियों की क्षमता. अधिकतम स्पीड 180 किमी/घंटा, एयरोडायनामिक डिजाइन, ऑटोमैटिक दरवाजे, सीसीटीवी, कवच सुरक्षा, मॉडर्न टॉयलेट और दिव्यांग-अनुकूल सुविधाएं हैं. बंगाली-असमिया व्यंजन परोसे जाएंगे. ये तेज, सुरक्षित और आरामदायक सफर की नई शुरुआत है. NDTV की टीम पहुंची इस ट्रेन के अंदर और सारी सुविधाओं का जायजा लिया. जाना कि AC डिब्बों में क्या खास बातें हैं, जो यात्रियों को भी जाननी चाहिए. इसी की ग्राउंड रिपोर्ट देखिए- ((संवाददाता पल्लव मिश्रा की रिपोर्ट))