हैदराबाद बम ब्लास्ट केस में आया फैसला-दो लोग दोषी करार, दो बरी

  • 3:02
  • प्रकाशित: सितम्बर 04, 2018
हैदराबाद डबल बम ब्लास्ट केस में दो आरोपियों को दोषी करार दिया गया है....जबकि दो को बरी कर दिया गया है...जबकि इस मामले में 2 आरोपी फरार हैं....दोषी पाए गए आरोपियों की सज़ा का एलान सोमवार को किया जाएगा.11 साल पहले गोकुल चाट और लुंबिनी पार्क में हुए धमाके में 42 लोगों की मौत हो गई थी.और पचास लोग घायल हो गए थे.जिन लोगों को दोषी करार दिया गया है वो हैं अकबर इस्माइल चौधरी और अनीक शफ़ीक सैयद.

संबंधित वीडियो