मक्का मस्जिद धमाके के समय गृह मंत्री रहे शिवराज पाटिल से खास बातचीत

  • 3:47
  • प्रकाशित: अप्रैल 16, 2018
मक्का मस्जिद धमाके में सभी पांच आरोपियों को बरी कर दिया गया है. जब ये धमाका हुआ तो यूपीए की सरकार में शिवराज पाटिल गृह मंत्री थे. एनडीटीवी संवाददादा उमाशंकर सिंह ने उनसे खास बातचीत की है. शिवराज पाटिल ने कहा कि फैसला मैंने पढ़ा नहीं है. जज ने किस आधार पर यह फैसला दिया है यह भी मैंने नहीं देखा है. इसलिए उसके बारे अच्छा और बुरा कुछ भी बोलने के हक में नहीं हूं.

संबंधित वीडियो