11 साल बाद मक्का मस्जिद धमाके में पांचों आरोपियों को बरी कर दिया गया. हैदराबाद की विशेष NIA अदालत ने सबूतों के अभाव में असीमानंद समेत सभी पांचों आरोपियों को बरी कर दिया. 18 मई 2007 को जुमे की नमाज़ के दौरान मक्का मस्जिद में धमाका हुआ था, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी. धमाके में 58 लोग घायल हुए थे. सीबीआई की चार्जशीट के बाद 2011 में ये मामला एनआईए को सौंपा गया था. NIA ने दक्षिणपंथी ग्रुप के 10 लोगों को आरोपी बनाया था. बाद में पांच लोगों पर ही सुनवाई चली.