NDTV के 'हम लोग' कार्यक्रम में चर्चा करेंगे डोनाल्ड ट्रंप, ट्विटर और अभिव्यक्ति की आजादी की. आज हम इस कार्यक्रम में समझेंगे कि अभिव्यक्ति की आजादी किस तरह और किस हद तक होनी चाहिए. साथ ही जानने की कोशिश करेंगे कि अभिव्यक्ति की आजादी पर कहां तक लगाम लगना चाहिए. बता दें कि कैपिटॉल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद भवन) में जिस तरह अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने समर्थकों द्वारा भीड़ को उकसाया और फिर भीड़ ने हिंसा की. उसके बाद दुनियाभर में उनकी खूब आलोचना हुई. दूसरी ओर ट्विटर (Twitter) ने ट्रंप के कुछ ट्वीट्स को हटाने के साथ ही पहले 12 घंटे के लिए उनका हैंडल सस्पेंड किया, फिर हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया. ट्विटर के इस एक्शन के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम ने भी उन्हें सस्पेंड कर दिया. ट्विटर के हेट स्पीच वाले एक्शन के बाद भारत में भी बहस छिड़ गई है.
Advertisement
Advertisement