पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान अम्फान ने भारी तबाही मचाई है. स्थिति यह है कि पीएम मोदी को आपदा प्रभावित जगहों का दौरा करना पड़ा. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि राज्य का इतना नुकसान कोरोना ने नहीं किया जितना इस चक्रवाती तूफान ने किया है. तकरीबन एक लाख करोड़ रुपये की संपत्ति का नकुसान होने का अंदाजा लगाया जा रहा है. इसी मुद्दे पर देखिए 'हम लोग' नगमा सहर के साथ.