मध्य प्रदेश के तमाम सरकारी स्कूलों(Government Schools of Madhya Pradesh) में जून महीने में प्रवेश उत्सव मनाया गया था । यह इस गरज से था कि बच्चे स्कूल में आए और अपना बेहतर भविष्य बना सके। मगर जमीनी हालात कुछ अलग है। प्रदेश के कई स्कूल बिल्डिंग जर्जर हालत में है , स्कूलों में शिक्षकों का टोटा है वही वही हाई सेकेंडरी के बच्चों ने तो बिना लैबोरेट्री देखे ही परीक्षा पास करके अगली कक्षा में प्रवेश ले लिया. देखिये मध्यप्रदेश से हमारी ये ग्राउंड रिपोर्ट.