एक शहर हजारों साल पहले जमीन के नीचे दफन हो चुका है. अब इस स्थान की खुदाई में एक के बाद एक ऐतिहासिक तथ्य सामने आ रहे हैं. यह स्थान है राखीगढ़ी. यहां पर करीब नौ टीले हैं. इनमें से सात टीलों की खुदाई होनी है. अब तक की खुदाई से पता चला है कि यहां करीब पांच हजार साल पहले सभ्यता थी.