आर्य बाहरी नहीं बल्कि भारतीय उपमहाद्वीप के थे. यह दावा राखीगढ़ी में साढ़े चार हजार साल पुराने कंकाल की DNA रिपोर्ट के आधार पर कुछ भारत, हावर्ड के प्रोफेसरों और साइंटिस्टों ने किया है, जबकि उनके इस दावे को बहुत से इतिहासकार खारिज कर रहे हैं. आर्यों के भारत में आने या न आने को लेकर ये बहस अब क्यों तेज हो गई है बता रहे हैं हमारे संवाददाता रवीश रंजन शुक्ला.