5,000 साल पहले जमीन में दफ्न हो चुके हड़प्पाकालीन शहर की पुरातात्विक खुदाई में विकसित शहर होने के सबूत मिले हैं. उस शहर में पांच हजार साल पहले घर, साफ सफाई, सड़कें, आभूषण और शवों के अंतिम संस्कार के वक्त क्या-क्या रखा जाता था इसके भी सबूत मिले हैं. ये शहर हरियाणा (Haryana) के हिसार (Hisar) के राखीगढ़ी गांव के 11 टीलों के नीचे दफ्न है. हमारे सहयोगी रवीश रंजन शुक्ला की रिपोर्ट.