कोरोना का टीका लगवाने के बाद आखिर अब तक कितने लोगों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया, कितने लोगों की मौत हुई? इस मसले पर NDTV संवाददाता परिमल कुमार ने बात की नेशनल AEFI कमेटी के एडवाइज़र एन.के. अरोड़ा से. उन्होंने कहा, "ये आंकड़े रोज़ाना बदलते रहते हैं... लगभग 250 मामले ऐसे हैं, जिन्हें अस्पताल में दाखिल करना पड़ा है, या कुछ की मृत्यु हुई..."