एक तरफ पाकिस्तान अनुच्छेद 370 पर पिछले पाँच साल से बवंडर करने का प्रयास कर रहा है । तो दूसरी तरफ दुनिया कश्मीर के सवाल पर भी भारत के रुख से सहमत दिखती है । इस बीच भारत ने सिंधु जल संधि की समीक्षा और उसमें संशोधन की बात कही है और इसके साथ ही भारत ने इस बातचीत के जरिए पाकिस्तान की हालत खराब कर दी है । हिंदुस्तान से होकर पाकिस्तान से बहते अरब सागर में मिलने वाली सिंधु नदी का पानी भारत और पाकिस्तान दोनों देशों को जिंदगी देता है । इसीलिए 1960 में भारत और पाकिस्तान ने सिंधु जल समझौता किया था । लेकिन अब भारत का कहना है कि 64 साल में हालात बहुत बदल गए है । तो इस समझौते की समीक्षा और संशोधन भी जरूरी है ।