India Pakistan Tensions: पहले आसिम मुनीर ने कहा कि भारत से जंग में अगर पाकिस्तान को खतरा दिखा... तो वो एटम बम से आधी दुनिया तबाह कर देंगे... इस बयान पर शर्मिंदा होने की जगह... वहां के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी सिंधु के पानी का नाम लेकर युद्ध वाली गीदड़भभकी दे रहे हैं... सवाल ये है कि बात सिर्फ गीदड़भभकियों तक रहेगी... या पाकिस्तान सिंधु के नाम पर वाकई हिमाकत करने वाला है?