देश में कोरोना के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी का खासा जिक्र हुआ. खासकर दिल्ली में कई मरीजों को इससे फायदा भी मिला, इस थेरेपी में कोरोना से ठीक हुए मरीजों के खून से प्लाज्मा निकालकर कोरोना के गंभीर मरीजों को चढ़ाया जाता है. लेकिन अब प्लाज्मा मिलने में दिक्कतें सामने आ रही हैं. क्या दिक्कतें आती हैं और इसमें कैसे मदद की जा सकती है. इस पर विशेषज्ञों के साथ चर्चा हुई.