सच की पड़ताल: मलारी इन होटल तोड़ने की कार्रवाई, बारिश बनी बाधा
प्रकाशित: जनवरी 12, 2023 09:49 PM IST | अवधि: 18:04
Share
उत्तराखंड के जोशीमठ में दरकते भवनों को जमींदोज करने का काम शुर हो गया. इस अभियान के तहत उन होटल्स, घर और भवनों को ढहाया जाएगा, जिन्हें रहने के लिए असुरक्षित घोषित किया जा चुका है. लेकिन बारिश अब बाधा बनकर इस अभियान को रोक दिया है.