क्या बिहार की शराबबंदी फ्लॉप हो गई है? कम से कम शराबबंदी तोड़ने के बढ़ रहे मामलों को देख कर के तो यही पता लगता है. ये आंकडे़ खुद बिहार सरकार के ही हैं. सवाल यह है कि शराबबंदी को लेकर इतने सख्त कानून बनने के बावजूद लाखों की संख्या में ऐसे मामले क्यों दर्ज हो रहे हैं? क्या लोगों को पुलिस का डर नहीं है या पुलिस शराबबंदी को कड़ाई से लागू नहीं करा पा रही है?