नए साल के मौके पर भारत के लिए एक अच्छी खबर आई है. दरअसल, कोविशील्ड (COVISHIELD) कोरोना वैक्सीन को सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की मंजूरी मिल गई है. अब इसे आगे की प्रक्रिया के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) को भेजा जाएगा. सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया को कोविशील्ड (COVISHIELD) के इस्तेमाल के लिए मंजूरी की सिफारिश की है. आगे की प्रक्रिया में ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) को इस बारे में अंतिम फैसला करना है. वहीं, 2 जनवरी को देश भर में ड्राय रन किया जाएगा. देश के सभी राज्यों में और केंद्र शासित प्रदेशों में तीन जगहों पर ड्राय रन किया जाएगा. ड्राय रन में 25 लोग शामिल होंगे. इस अभियान में देखा जाएगा कि टीकाकरण में किसी तरह की कोई अरचण तो नहीं आ रही है, अगर आ रही है तो उसे दूर किया जाएगा. इस खबर से जुड़ी आगे कि जानकारी आपको ‘हॉट टॉपिक’ में अखिलेश शर्मा देंगे.