Holi 2025 Celebration: होली यानी लोक का त्योहार फूल और फाग का त्योहार रंग और राग का त्योहार अबीर गुलाल का त्योहार हरे-पीले-नीले-लाल का त्योहार लेकिन होली इतनी भर नहीं है वह एक खेल है जो सदियों से खेला जा रहा है लोक का खेल जो फूलों से भी खेला जाता है, छड़ियों से भी, लाठियों से भी और रंग गुलाल से भी। महलों में भी होती है होली मसान में भी।