हॉकी विश्‍व कप 2023: भारत की जीत में ओडिशा के अमित रोहिदास ने निभाई अहम भूमिका

  • 3:38
  • प्रकाशित: जनवरी 13, 2023

सुदरगढ़ को हॉकी का गढ़ माना जाता है. यहां से 60 से भी ज्यादा खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मौका मिल चुका है. सुदरगढ़ से 6 खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए कप्तानी कर चुके हैं. रोहिदास जिस गांव से आते हैं उस गांव का नाम सौनामारा है. इस गांव को हॉकी गांव कहा जाता है. इस गांव से काफी सारे खिलाडी भारतीय टीम में खेल चुके हैं। दिलीप तिर्की भी इस गांव से आते हैं. आज अमित ने शानदार खेलते हुए अपने घरेलू मैदान पर पहला गोल किया. भारत के तरफ से बिरसा मुंडा स्टेडियम में पहला गोल देने का रिकॉर्ड अमित के नाम से दर्ज हो गया है.

संबंधित वीडियो