Hindu Attacked In Bangladesh | Bengal Protest Breaking News: बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जारी हिंसा के मामले में AIDUF के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल ने एनडीटीवी से बात की है...हमारी संवाददाता मनोज्ञा लोईवाल के साथ एक्सक्लूसिव चर्चा के दौरान उन्होंने हिंसा की निंदी की है...वहीं घुसपैठ के मुद्दे पर भी उन्होंने सवाल उठाए हैं...इसके अलावा कई अहम मुद्दों पर अजमल ने अपनी प्रतक्रिया दी है... आइए देखते हैं अजमल ने बांग्लादेश में जारी हिंदू विरोधी हिंसा पर क्या कुछ कहा है