हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एनडीटीवी से बातचीत में बताया कि हिमाचल प्रदेश के लोग बड़ी संख्या में राज्य लौटे हैं. पिछले दिनों में तकरीबन एक लाख 20 हजार छात्र और नौकरी करने वाले राज्य लौटे हैं. जो लोग राज्य वापिस आए हैं उनमें बहुत से लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. शहर से आ रहे लोगों का मेडिकल चेकअप करने के बाद ही उन्हें घर जाने दिया जा रहा है. हिमाचल में फिलहाल पर्यटन के लिए अनुमति नहीं है. ठाकुर ने कहा कि कोरोना के बाद जिंदगी में कुछ बड़े स्थायी बदलाव करने होंगे. हिमाचल सरकार फिलहाल कोरोना के टेस्ट कराने पर ध्यान दे रही है.