Himachal Cloudburst: हिमाचल के मंडी जिले का थुनांग कस्बा बादल फटने के बाद एक 'घोस्ट टाउन' में तब्दील हो गया है। इस आपदा में 10 लोगों की मौत हो चुकी है और अनगिनत जिंदगियाँ तबाह हो गई हैं। NDTV की इस ग्राउंड रिपोर्ट में देखिए तबाही का वो मंजर, जहाँ कभी गुलजार बाज़ार हुआ करता था, आज वहां नदी बह रही है।