काशी यानि बनारस दुनिया के सबसे प्राचीन शहरों में शुमार है. काशी गलियों के शहर के रूप में भी जाना जाता है. ये गलियां भैंसासुर घाट से अस्सी घाट के बीच तकरीबन दस किलोमीटर के दायरे में फैली हैं. इनमें सबसे बड़ा इलाका है बाबा विश्वनाथ मंदिर के सरस्वती फाटक से ललिता घाट होते हुए मणिकर्णिका घाट से लेकर तीन नंबर गेट का इलाका जो इन दिनों गुस्से में है. असल में खबरों के मुताबिक सरकार यहाँ बाबा विश्वनाथ मंदिर से इन गलियों से होते हुए घाट तक एक विस्तारीकरण योजना के तहत corridor बनाना चाहती है.