Uday Pratap College: एक ओर देश की संसद में वक्फ़ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर विवाद बना हुआ है उधर वाराणसी में वक्फ़ बोर्ड के एक ताज़ा फ़ैसले को लेकर विवाद शुरू हो गया है... वक्फ़ बोर्ड ने वाराणसी के 115 साल पुराने एक कॉलेज पर अपना दावा ठोक दिया है... ये है वाराणसी का उदय प्रताप कॉलेज जहां जिसकी स्थापना 1909 में राजर्षि उदय प्रताप सिंह ने की थी... इस कॉलेज में 20 हज़ार से ज़्यादा छात्र पढ़ते हैं... पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के छात्रों के लिए ये कॉलेज काफ़ी ख़ास शिक्षण संस्थान रहा है... यहां से पढ़कर कई नामी नेता, विद्वान, अधिकारी निकले हैं... कॉलेज पांच सौ एकड़ के विशाल इलाके में फैला हुआ है... सौ साल तक इसकी मिल्कियत को लेकर कोई विवाद सामने नहीं आया था... लेकिन अब अचानक लखनऊ यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने उदय प्रताप कॉलेज पर अपना दावा ठोक दिया है... वक्फ़ बोर्ड के मुताबिक कॉलेज प्रबंधन को इस सिलसिले में 2018 में एक नोटिस भेजा गया था...