NDTV Auto Show: NDTV ऑटो का तेतीसवाँ एपिसोड हो चुका है लाइव और यह एपिसोड है एक्शन से भरपूर। सबसे पहले हमने चलायी किआ सिरोस जो की एक सब-कॉम्पैक्ट SUV है और इसमें आपको मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स और आरामदायक सवारी। फिर हमने सवारी की स्कोडा कएलक जो एक और सब-कॉम्पैक्ट SUV है और हाल ही में हुई भारत में लांच। मुग्धा मिश्रा जो NDTV ऑटो के एडिटर हैं, उन्होंने बात की चार्ज+जोन और बिलियन-इ के मैनेजिंग डायरेक्ट। चर्चा हुई कंपनी के नए अविष्कार और चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर। फिर हम रु-ब-रु हुए OPG फ़र्राटो डीफाय २२ इलेक्ट्रिक स्कूटर से जो हाल ही में भारत में लांच हुई है। आखिर में हमारी मुलाक़ात हुई ईसुज़ू डी-मैक्स इलेक्ट्रिक पिकप ट्रक कांसेप्ट से। यह विशालकाय पिचकूप ट्रक पूरी तरह से बैटरी पे चलती है और दिखने में बेहद दमदार है।