Mahakumbh Stampede: क्या मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ कोई साज़िश थी? यूपी एसटीएफ अब इस एंगल से भी पूरे मामले की जांच कर रही है. सूत्रों के मुताबिक़ घटना के समय मौजूद दो लोगों ने बताया है कि भगवा झंडा लेकर कुछ लोग अचानक भीड़ में घुस आए थे जिनकी वजह से भगदड़ की शुरूआत हुई थी. उन दिन के सीसीटीवी फुटेज से इस आरोप की पड़ताल की जा रही है. एसटीएफ को उस समय एक्टिव कुछ मोबाइल फोन लगातार बंद मिल रहे हैं. हांलाकि यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि अभी तक साज़िश की बात सामने नहीं आई है .