Hema Malini Birthday Special: फिल्म कलाकार से लेकर सांसद तक कुछ ऐसा रहा बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल का सफर

  • 10:45
  • प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2024

 जानी-मानी कलाकार और सांसद हेमा मालिनी 76 साल की हो गईं। ये कल की ही बात लगती है जब उनका अभिनय, उनके नृत्य के साथ मिलकर लाखों लोगों को अपना मुरीद बनाता था। उनके व्यक्तित्व की अपनी आभा है, उनकी अपनी शालीन सुंदरता है। वे नृत्यांगना रहीं, फिल्मों में आईं और अंततः राजनीति में आ गईं। लेकिन बहुत सारा काम उन्होंने निजी संबंधों की गरिमा बनाए रखते हुए किया। मीरा उनकी प्रिय किरदार थी और कहते हैं कि जब गुलज़ार ने मीरा फिल्म बनाई तो इसमें काम करने के लिए उन्होंने कोई पैसा नहीं लिया।

संबंधित वीडियो