Lok Sabha Election: Congress के उम्मीदवार करोड़ों के मालिक, सबसे गरीब प्रत्याशी के पास मात्र 500 रुपये

  • 3:28
  • प्रकाशित: अप्रैल 18, 2024
Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के दूसरे दौर के सबसे अमीर उम्मीदवार congress के वेंकट रमाने ( Venkat Ramane) हैं. वो कर्नाटक की मांड्या सीट (Mandya Seat) से उम्मीदवार हैं. रमाने 622 करोड़ रुपये के मालिक हैं. बेंगलुरु ग्रामीण सीट से उम्मीदवार डीके सुरेश ने कुल 593 करोड़ की संपत्ति घोषित की है. वहीं कुछ प्रत्याशियों के पास 1000 से भी कम रुपये हैं.

संबंधित वीडियो