Heatwave Alert: उत्तर भारत समेत UP, Bihar, Jharkhand में भीषण गर्मी का क़हर | Weather News

Weather Update: उत्तर भारत समेत उत्तर प्रदेश... बिहार... झारखंड... राजस्थान में भीषण गर्मी का क़हर जारी है... मौसम विभाग ने इस राज्यों में अगले तीन दिन हीटवेव का अलर्ट जारी किया है... साफ़ है इन राज्यों में अगले तीन दिन गर्मी से राहत नहीं मिलेगी... कल दिल्ली के आयानगर में पारा एक बार फिर 46 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया... वहीं जिन राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया गया है वहां के ज़्यादातर शहरों में पारा 45 डिग्री या उसके आसपास बना हुआ है... सबसे ज़्यादा तापमान राजस्थान के पिलानी में दर्ज किया गया... यहां भी पारा 46 डिग्री दर्ज किया गया...

संबंधित वीडियो