Heatwave 2025: दिन में लू, रात में गर्म लहर का खतरा, मौसम विभाग की ताज़ा चेतावनी | Disaster Tracker

  • 12:13
  • प्रकाशित: अप्रैल 01, 2025

Heatwave 2025: भारत मौसम भवन ने इस साल गर्मी सीजन के दौरान देश के अधिकतर इलाकों में लू औसत से ज्यादा चलने की चेतावनी जारी कर दी है. इस साल अप्रैल से जून के दौरान दिन में अधिकतम तापमान भी औसत से ज्यादा रहने का पूर्वानुमान है. भारतीय मौसम विभाग के ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक मार्च की गर्मी एक बड़ा इशारा है कि देश के कई हिस्सों में अप्रैल-जून 2025 के बीच लू के दिन औसत से ज़्यादा होंगे। गर्मी सीजन के दौरान रातें भी औसत से ज्यादा गर्म रह सकती हैं, क्योंकि रात में न्यूनतम तापमान भी औसत से ज्यादा रहने की आशंका है. इस साल गर्मी सीज़न के दौरान देश के अधिकतर राज्यों में भयंकर लू और गर्म लहर के बढ़ते खतरे पर एनडीटीवी संवाददाता हिमांशु शेखर ने बात की भारत मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक, डॉ. आर के. जेनामनी से!

संबंधित वीडियो