Heat Wave में आग से बचने के क्या है उपाय? Ali Abbas Naqvi की Fire Chief से खास बातचीत

दिल्ली (Delhi) में एक तरफ जहां गर्मी का कहर बसरा हुआ है तो वहीं आग लगने की कॉल भी अपना रिकॉर्ड तोड़ रही हैं. आपको बता दें कि एक दिन में ही तकरीबन 220 फॉयर की कॉल आई. जिसके बाद उन सभी कॉल पर फायरकर्मियों को लगाया गया. वहीं किस चीज़ में सबसे ज्यादा आग लग रही है. और क्या सावधानी बरतनी चाहिए कि जिससे आग ना लगे. इन तमाम मुद्दों पर हमारे सहयोगी अली अब्बास नकवी ने खास बात की दिल्ली फायर सर्विस डॉयरेक्टर अतुल गर्ग से.

संबंधित वीडियो