राजस्थान में गर्मी चरम पे है. चूरू और सीकर जैसे ज़िलों में तापमान पचास डिग्री के आस पास पहुंच चुका है. गर्म हवाओं के साथ इस तापमान को बर्दाश्त करना मुश्किल हो जाता है. जो लोग बाहर निकलने पर मजबूर हैं उन्हें गर्मी का ख़ास ध्यान रखना पड़ता है. पशुओं के लिए भी ऐसी गर्मी सहना करना मुश्किल हो रहा है.