Heat Wave: Delhi NCR में Red Alert, IMD की Warning, अगले 5 दिन भीषण गर्मी का कहर | Weather News

Weather Update: Delhi NCR और उत्तर पश्चिम भारत को लेकर मौसम विभाग ने अगले पांच दिन के मैदानी इलाक़ों में भीषण गर्मी की भविष्यवाणी की है...दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और पश्चिम राजस्थान में लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है... शनिवार की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कल साल का सबसे गर्म दिन दर्ज हुआ और पारा 43.7 डिग्री तक पहुंच गया...मुंगेशपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री, नज़फ़गढ़ में 46.7 डिग्री, पीतमपुरा में 46.2 डिग्री, पूसा में 46 डिग्री, आयानगर में 45.2 डिग्री तो पालम इलाक़े में पारा 44.2 डिग्री तक पहुंच गया... मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज पारा 44 डिग्री के पार जा सकता है... जबकि बुधवार तक इसके 45 डिग्री के पार पहुंचने का अनुमान है...

 

संबंधित वीडियो