Heat Wave Alert: Delhi-NCR, Haryana, Punjab, Rajasthan और UP में IMD की Heat Wave को लेकर Warning

Weather Update Today: पूरा North West India भीषण गर्मी की चपेट में है, Average Temperature 45 Degrees के पार पहुंच गया है... दिल्ली-NCR, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी है... कई जगह लू के थपेड़े लोगों को परेशान कर रहे हैं... मौसम विभाग ने 5 से 7 दिन तक हीटवेव की चेतावनी देते हुए कई जगहों पर रेड और ऑरेंज अलर्ट (IMD Orange Alert) जारी किया है... लोगों को सलाह दी गई है कि दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक अगर ज़रूरी न हो तो बाहर ना निकलें...क्योंकि इस वक्त तपिश बहुत ज़्यादा होती है..
 

संबंधित वीडियो