स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry Briefing ) का कहना है कि कंटेनमेंट जोन की नीति के कारण पिछले 5 दिनों से पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) नीचे आ रहा है. कोरोना का ग्राफ (Corona Virus Cases Graph) नीचे आता दिख रहा है. आज 3.26 लाख के करीब मिले हैं. अब सिर्फ 11 राज्यों मे एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं. जबकि 8 राज्यों में 50 हजार से एक लाख के बीच एक्टिव केस हैं. महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़ और यूपी में भी कोरोना के ज्यादा मामलों के बावजूद सक्रिय मरीजों की संख्या में कम हो रही है.