वैक्सीनेशन के बाद स्वास्थ्य मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- सफलता की ओर बढ़ रहे हैं

  • 4:01
  • प्रकाशित: जनवरी 16, 2021
16 जनवरी से शुरू हुए कोरोना टीकाकरण अभियान पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, शायद आप सभी को स्मरण होगा कि पिछले साल हमने 17 जनवरी को एक एडवाइजरी भेजी थी, उसके बाद से एक ही प्लेन पर, एक ही तौर तरीके से हम सब मिलकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. आज (16 जनवरी) को हम सबका अपना अपना, अपने अपने प्रांतों में अनुभव रहा होगा. ब्रॉडली जितना भी फीडबैक हमको मिला है. वह काफी उत्साहवर्धक है. काफी संतोषजनक है. कोई मामूली दिक्कतों की भले ही खबरें मिली है, लेकिन उसे भी हमने ठीक कर लिया. सुबह तक कुछ जगहों से ऐसी भी खबरें आई कि लोग वैक्सीनेशन के लिए नहीं पहुंचे. लेकिन दोपहर तक जैसे जैसे लोगों को खबर मिली, उन्हें कॉन्फिडेंस अच्छी तरह आया तो लोगों ने वैक्सीन लगवाया.”

संबंधित वीडियो