Benefits Of Drinking Garlic Tea | लहसुन की चाय पीने के ये हैं फायदे | Health Benefits of Garlic

  • 3:32
  • प्रकाशित: सितम्बर 26, 2023
Lehsun Ki Chai Ke Fayde: लहसुन अपनी तेज सुगंध और स्वाद के लिए जानी जाती है. लहसुन का उपयोग दुनिया भर के कई व्यंजनों में किया जाता है और यह अपने संभावित स्वास्थ्य लाभों के लिए भी जाना जाता है, जिसमें इम्यून सिस्टम को बढ़ावा देना और हार्ट डिजीज के जोखिम को कम करना शामिल है. लहसुन की चाय एक हर्बल अर्क है जिसे लहसुन की कलियों को गर्म पानी में डुबाकर बनाया जाता है. तो बिना देर करते हुए एनडीटीवी सेहत वेहत (Ndtv Sehat Vehat) के इस वीडियो में अन‍िता शर्मा (Anita Sharma) से जानते हैं लहुसन की चाय के फायदों के बारे में.