ये कहानी है एक लड़की की, या कहे एक दलित लड़की की जिसके साथ गैंगरेप हुआ. ये कहानी बताती है कि कैसे 21वीं सदी में भी हम लोग जातिवाद के गड्ढे में गिरे हुए हैं. कैसे पुलिस जबरदस्ती करती है राम में तमाम रीति-रिवाजों को ताक पर रखकर अंतिम संस्कार कर दी. देखिए खास एपिसोड हमारे सहयोगी सौरभ शुक्ला के साथ...