इस बार हरियाणा सरकार ने ये कानून पास कर दिया है. जिसमें प्राइवेट सेक्टर में 75 प्रतिशत नौकरियां हरियाणा के लोकल युवाओं के लिए रिजर्व रहेंगी. अब ये कानून क्या है? इसकी पेचीदगियां क्या है? जमीनी स्तर पर कैसे इस कानून को लागू किया जाएगा? इसी पर हम इस वीडियो में चर्चा करेंगे. हरियाणा की सरकार में दो पार्टियां हैं, उनमें से एक भाजपा और एक जजपा है, यानी जननायक जनता पार्टी, और उसी के उप मुख्यमंत्री हैं दुष्यंत चौटाला. सरकार में आने से पहले ये भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे. इन्होंने अपने चुनावी मेनिफेस्टो में ये बात रखी थी, कि सरकार में आने के बाद वह प्राइवेट कंपनियों के नौकरी में हरियाणा के युवाओं के लिए रिजर्वेशन लेकर आएंगे, यानी 75 प्रतिशत आरक्षण लेकर आएंगे. बता दें कि इस बिल को पिछले सत्र में नवंबर में पास कर दिया गया था, लेकिन ये राज्यपाल के पास अप्रूवल के लिए रूका हुआ था. जिसके बाद दो दिन पहले राज्यपाल ने इसे पास कर दिया है.