केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आयुष्मान भारत योजना पर अरविंद केजरीवाल की चिट्ठी का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे यह देख बहुत पीड़ा हुई कि आपने मेरी 'आयुष्मान भारत योजना' को लागू करने के निवेदन का जवाब सोशल मीडिया पर दिया. हर्षवर्धन के मुताबिक इससे पता चलता है कि आप दिल्ली के लोगों के भले में बहुत कम दिलचस्पी रखते हैं. जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आपका यह दावा कि दिल्ली सरकार पहले ही सभी को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं दे रही है और इसीलिए आयुष्मान भारत योजना लागू करने की जरूरत नहीं है, निराधार है. हर्षवर्धन की टिप्पणी के बाद दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दोनों योजनाओं के बीच को अंतर को बताया.