हर जिंदगी है जरूरी : क्या है मैटरनिटी लीव और कैसे मिलता है महिलाओं को इसका फायदा

  • 18:09
  • प्रकाशित: फ़रवरी 25, 2017
जब कोई कंपनी मैटरनिटी लीव देती है तो इसका मतलब वो मानती है कि उसके यहां काम करने वाली महिलाओं की एक अपनी अहमियत है और वह घर और दफ्तर दोनों साथ-साथ संभाल सकती हैं. मैटरनिटी बेनिफिट एक्ट के तहत जो भी कंपनी में 10 से ज्यादा लोग काम करते हैं उसको अपनी महिला कर्मचारियों को तीन महीने की पेड मैटरनिटी लीव देना जरूरी है, लेकिन निशु वालिया के साथ ऐसा नहीं हुआ... देखिए एनडीटीवी की मुहीम 'हर जिंदगी है जरूरी' में निशु वालिया की दास्तां....

संबंधित वीडियो