Isreal Hamas War: इजराइल और हमास के बीच जारी युद्धविराम समझौता मुश्किल में दिख रहा है। हमास ने कहा कि वो फिलहाल बंधकों की रिहाई को रोक रहा है। हमास ने कहा है कि पिछले तीन हफ्ते से दुश्मन बार-बार युद्धविराम समझौते का उल्लंघन कर रहा है और समझौते की शर्त को नहीं मान रहा है। हमास ने ग़ज़ा पट्टी में कई इलाकों में गोलीबारी करने का भी आरोप लगाया है. हमास सैन्य शाखा के प्रवक्ता अबू उबैदा ने कहा कि शनिवार को होने वाली अगली निर्धारित बंधक रिहाई तब तक स्थगित रहेगी, जब तक कि इजरायल सीजफायर समझौते का पालन नहीं करता और पिछले हफ्तों की भरपाई नहीं करता. हमास के इस कदम के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आज सुबह डिफेंस, NSA और विदेश मंत्री के साथ बैठक करेंगे.